Trading plan : बिहार में जीत के बाद दिल्ली से नए रिफॉर्म्स की लगेगी झड़ी, बाजार में गिरावट पर करें खरीदारी – trading plan after the victory in bihar a flurry of new reforms will emerge from delhi buy when the market dips



Trading Strategy : बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर कमजोर ग्लोबल संकेत भारी पड़े हैं। इसके चलते चार दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। निफ्टी 125 अंक से ज्यादा फिसलकर 25750 के करीब दिख रहा है। ICICI BANK, INFOSYS, TATA STEEL और आयशर मोटर्स ने बाजार पर दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी में भी 200 अंको से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

IT शेयरों ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया है। निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब दो फीसदी फिसला है। सायंट, एम्फैसिस और कोफोर्ज दो से तीन फीसदी फिसले हैं। मेटल और ऑटो शेयरों में भी दबाव है। लेकिन डिफेंस, सरकारी बैंक और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

दूसरी तिमाही में दमदार नतीजों से भारत डायनेमिक्स भागा है। ये शेयर करीब 7 परसेंट मजबूती के साथ FNO के टॉप गेनर्स में शुमार है। लेकिन कमजोर रिजल्ट के बाद MISHRA DHATU फिसला है। दमदार नतीजों से मुथूट फाइनेंस और जुबिलेंट फूड्स दौड़े हैं। दोनों शेयर 8-10 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर बने हैं। वहीं कमजोर रिजल्ट से LG इलेक्ट्रॉनिक्स टूटा है।

बिहार में बहार, बाजार क्यों नाराज?

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि ये BUY ON RUMOUR और SELL ON NEWS का क्लासिक केस है। चुनाव नतीजों से पहले 4 दिनों से बाजार में तेजी थी। बाजार ने NDA की जीत को पूरी तरह पचा लिया था। आज ग्लोबल संकेतों ने भी बाजार पर असर डाला है। नतीजों पर Individual शेयर अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं। जैसे मुथूट हीरो ऑफ द डे बना है।

बाजार: आगे क्या?

अनुज सिंघल ने कहा कि एक दिन के रिएक्शन पर मत जाइये। बिहार का फैसला भारी पॉजिटिव ट्रिगर है। इससे देश में राजनैतिक स्थिरता पर मुहर लग चुकी है। अब दिल्ली से नए रिफॉर्म्स की झड़ी लगेगी। बाजार में अब बने रहें और गिरावट में खरीदारी करें।

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इसके लिए 25,600-25,650 पर रजिस्टेंस और 25,850-25,900 पर सपोर्ट है। वहीं, बैंक निफ्टी में 57,500-57,800 तक की किसी गिरावट में खरीदारी करें। 57,500 के नीचे ही ट्रेंड बदलेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



Source link

Scroll to Top