Stocks to Watch: सोमवार 12 जनवरी को फोकस में रहेंगे ये 8 शेयर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका – stocks to watch from vedanta lemon tree hotels icici lombard to ireda these 8 shares will be in focus next week details



Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों ने साल के पहले कारोबारी हफ्ते का अंत गिरावट के साथ किया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इस कारोबारी हफ्ते 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। यह पिछले चार महीनों की इनकी सबसे बड़ी वीकली गिरावट मानी जा रही है। ग्लोबल स्तर पर पर बढ़ते जोखिम, भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर बनाए रखा।

अब निवेशकों की नजरें अगले कारोबारी हफ्ते (12 से 16 जनवरी) के चाल पर टिकी हैं। अगले हफ्ते कम से 8 कंपनियों के शेयर उनके कॉरपोरेट एक्शन और दूसरे ऐलानों के चलते सुर्खियों में रह सकते हैं-

1. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard General Insurance)

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को बताया कि उसके तीसरी तिमाही के अनऑडिटेड नतीजों से जुड़ी एक कर्मचारी ने गलती से अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर अपलोड कर दी थी। यह स्टेटस 9 जनवरी 2026 को डाला गया था और गलती का पता चलते ही एक घंटे के भीतर हटा दिया गया। हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया कि ये आंकड़े ड्राफ्ट थे और ऑडिट प्रक्रिया के दौरान बदल सकते हैं, फिर भी कॉरपोरेट गवर्नेंस के तहत इस घटना की जानकारी एक्सचेंजों को दी गई है। इस मामले को लेकर सेबी के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत आंतरिक जांच शुरू की गई है, जिस पर निवेशकों की नजर रहेगी।

2. वेदांता (Vedanta)

कंपनी को एक बड़ी राहत मिली है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने वेदांता और उसकी सब्सिडियरी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बीच अरेंजमेंट स्कीम को मंजूरी दे दी। इस मंजूरी के बाद ग्रुप के रिस्ट्रक्चरिंग प्लान को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिसे निवेशक लंबे समय से ट्रैक कर रहे हैं।

3. लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels)

कंपनी के बोर्ड ने एक कॉम्पोजिट स्कीम को मंजूरी दी है, जिसके तहत उसकी सब्सिडियरी फ्लेयर होटल्स को डिमर्ज किया जाएगा। फ्लेयर होटल्स में ग्रुप की प्रॉपर्टी एसेट्स रखी जाएंगी और इसे अगले 12 से 15 महीनों में BSE और NSE पर अलग से लिस्ट करने की योजना है। यह कदम वैल्यू अनलॉकिंग के नजरिए से अहम माना जा रहा है।

4. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

कंपनी ने दिसंबर 2025 में कुल बिक्री में 27 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है। इस दौरान M&M ने 85,501 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 67,252 यूनिट्स था। इस मजबूत प्रदर्शन के पीछे यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट की अहम भूमिका रही, जिसने कंपनी के आउटलुक को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं।

5. इरेडा (IREDA)

भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 584.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 37.5 प्रतिशत ज्यादा है। मजबूत नतीजों के बाद रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कंपनी की भूमिका को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

6. श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance)

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कंपनी के आउटलुक को ‘स्टेबल’ से बढ़ाकर ‘पॉजिटिव’ कर दिया है और उसकी Ba1 रेटिंग को बरकरार रखा है। यह बदलाव MUFG बैंक के साथ कंपनी के रणनीतिक इक्विटी टाई-अप के बाद किया गया है, जिसे कंपनी की फंडिंग और ग्रोथ प्रोफाइल के लिए अहम माना जा रहा है।

7. द फोनिक्स मिल्स (The Phoenix Mills)

कंपनी ने दिसंबर तिमाही में कुल रिटेल कंजम्प्शन में 20 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की, जो बढ़कर 4,787 करोड़ रुपये रही। वहीं, FY26 के पहले नौ महीनों में कंजम्प्शन करीब 15 प्रतिशत बढ़कर 12,122 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो मजबूत उपभोक्ता मांग की ओर इशारा करता है।

8. अक्जो नोबेल इंडिया (Akzo Nobel India)

कंपनी ने अपने बोर्ड में बड़ा बदलाव करते हुए पार्थ जिंदल को नॉन-एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में चेयरमैन और एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 9 जनवरी 2026 से प्रभावी हो चुकी है और इससे कंपनी की रणनीतिक दिशा को लेकर बाजार में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें- NSE IPO के लिए बड़ा अपडेट! SEBI चीफ बोले- इसी महीने मिल सकता है नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



Source link

Scroll to Top