
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले मंगलवार 25 नवंबर को निफ्टी और बैंक निफ्टी समेत एनएसई के बाकी इंडेक्सेज और स्टॉक्स के मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरीज थी और इस दिन सेंसेक्स (Sensex) 313.70 प्वाइंट्स यानी 0.37%% की फिसलन के साथ 84,587.01 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 74.70 प्वाइंट्स यानी 0.29% की गिरावट के साथ 25,884.80 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आएंगे तो दो लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
स्टड्स एक्सेसरीज, डिपना फार्माकेम, ओनिक्स सोलर एनर्जी और सारदा प्रोटीन्स आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक प्रमोटर इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल के 3.43 करोड़ शेयर (0.56% हिस्सेदारी) बेच सकती है। यह ब्लॉक डील $80.6 करोड़ का हो सकता है और फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹2,096.7 फिक्स है।
एनसीसी को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए असम के लोक निर्माण (स्वास्थ्य और शिक्षा) विभाग से ₹2,062.71 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
जयंत इंफ्राटेक को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन से ₹161.68 करोड़ का EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
आज एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी और गैलार्ड स्टील की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
आज पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और श्यामकमल इन्वेस्टमेंट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के बोनस की भी आज एक्स-डेट है।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।