Stocks in Focus: टीसीएस, रिलायंस से लेकर यस बैंक तक; अगले हफ्ते 30 कंपनियों के आएंगे नतीजे, जानें तारीख – q3 results alert from tcs reliance industries to yes bank to pots earnings next week check date



Q3 results Next Week: भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला कारोबारी हफ्ता (12 से 16 जनवरी) बेहद अहम रहने वाला है। कम से कम 30 कंपनियां अगले हफ्ते अपनी मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं। इनमें टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर यस बैंक तक शामिल हैं। इन कंपनियों के नतीजे अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करने में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

12 जनवरी से शुरू होगा तिमाही नतीजों का सीजन

दिसंबर तिमाही के नतीजों के सीजन की आधिकारिक शुरुआत सोमवार 12 जनवरी से होगी। सबसे पहले फोकस में आईटी सेक्टर रहेगा। देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसीज सर्विसेज (TCS) इसी दिन अपने नतीजे जारी करेगी। मतौर पर TCS के आंकड़े पूरे आईटी सेक्टर के लिए टोन सेट करते हैं। HCL टेक्नोलॉजीज के दिसंबर तिमाही के नतीजे भी इसी दिन आएंगे। इसके अलावा आनंद राठी वेल्थ और GTPL हैथवे के नतीजे भी इस दिन आएंगे, जिन पर निवेशकों की नजरें होंगी।

मंगलवार 13 जनवरी को सबकी नजरें ICICI ग्रुप पर होगी। ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस दोनों अपने तिमाही नतीजे अनाउंस करने वाले हैं। इस दिन टाटा एलेक्सी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के नतीजे भी आएंगे, जिससे आईटी और बैंकिंग सेक्टर को लेकर संकेत मिल सकते हैं।

बुधवार 14 जनवरी को आईटी सेक्टर की एक और दिग्गज कंपनी इंफोसिस अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। इसके साथ ही HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नतीजे भी घोषित होंगे। इस दिन के आंकड़े आईटी सर्विसेज और एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री के लिए अहम माने जा रहे हैं।

गुरुवार 15 जनवरी को अलग-अलग सेक्टरों की बड़ी कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) के आंकड़े खास तौर पर फाइनेंशियल सेक्टर के लिए अहम रहेंगे। इसके अलावा HDB फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्रोकरेज फर्म Angel One के नतीजे भी इसी दिन आएंगे। इंजीनियरिंग और ER&D सेगमेंट की L&T टेक्नोलॉजीज सर्विसेज (LTTS) के नतीजे भी 15 जनवरी को आएंगे।

शुक्रवार 16 जनवरी को मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) अपने Q3 नतीजे जारी करेगी, जिस पर पूरे बाजार की नजर होगी। इसके साथ ही आईटी सेक्टर से Wipro और Tech Mahindra और दूसरे सेक्टर्स से टाटा टेक्नोलॉजीज, पॉलीकैब इंडिया और JSW इंफ्रास्ट्रक्चर के नतीजे भी इसी दिन आएंगे।

रिजल्ट सीजन यहीं खत्म नहीं होगा। शनिवार 17 जनवरी को बैंकिंग सेक्टर के लिए खास दिन रहेगा, जिसे बाजार में ‘सुपर सैटरडे’ कहा जा रहा है। देश के दो सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank और ICICI Bank इसी दिन अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे। इनके साथ ही Yes Bank और JK Cement के आंकड़े भी शनिवार को जारी होंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



Source link

Scroll to Top