South Indian Bank Q3 Result: मुनाफे में 9% का उछाल, 16 जनवरी की स्ट्रैटेजी से पहले चेक करें रिजल्ट की खास बातें – south indian bank q3 results stock in focus on friday after q3 profit rises 9 percent asset quality improves



South Indian Bank Q3 Result: बीएमसी इलेक्शंस के चलते आज घरेलू स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद है लेकिन कल यानी इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 16 जनवरी को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो साउथ इंडियन बैंक के शेयरों पर नजर रहेगी। प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज लेंडर ने आज चालू वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए जिसका असर शेयरों की चाल पर दिख सकता है। दिसंबर 2025 तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 9% बढ़ा है तो एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखा है। अभी इसके शेयरों के स्थिति की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले यानी 14 जनवरी को बीएसई पर यह 4.87% की बढ़त के साथ ₹42.44 पर बंद हुआ था। हालांकि इंट्रा-डे में यह 5.16% उछलकर ₹42.56 तक पहुंचा था।

South Indian Bank Q3 Result: खास बातें

दिसंबर 2025 तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 9.49% की रफ्तार से बढ़कर ₹374.32 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक की ब्याज से शुद्ध इनकम यानी कोर इनकम (NII- नेट इंटेरेस्ट इनकम) भी करीब 1% की रफ्तार से बढ़कर ₹869 करोड़ से ₹881 करोड़ पर पहुंच गया। अब एसेट क्वालिटी की बात करें तो इसमें हल्का सुधार दिखा। साउथ इंडियन बैंक का ग्रास एनपीए रेश्यो तिमाही आधार पर 2.93% से 2.67% और नेट एनपीए रेश्यो 0.56% से 0.45% पर आ गया। एबसॉलूट टर्म में बात करें तो दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रास एनपीए तिमाही आधार पर ₹2703.47 करोड़ से गिरकर ₹2581.50 करोड़ और नेट एनपीए ₹505.82 करोड़ से ₹425.90 करोड़ पर आ गया।

तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट में केरल के इस लेंडर ने खुलासा किया कि दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर इसका ग्रास एडवांसेज 11.27% की रफ्तार से बढ़कर ₹96,765 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक का टोटल डिपॉजिट्स भी 12.17% उछलकर ₹1.18 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

(य़ह स्टोरी अभी अपडेट की जा रही है)



Source link

Scroll to Top