Market insight : अमेरिकी शेयरों की पिटाई से भारत को होगा फायदा, AI और डेटा सेंटर थीम में बनेंगे पैसे – market insight india will benefit from the beating of us stocks money will be made in ai and data center themes



Market view : कैपिटल मार्केट में कई दशकों का अनुभव रखने वाले PRIME SECURITIES के मैनेजिंग डायेरक्टर एन जयकुमार ने कहा कि अगले कुछ हफ्ते में हमें ग्लोबल और खासकर अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिल सकती है। अमेरिका में हर रैली में बिकवाली दिख रही है। वॉरेन बफे जैसे बड़े निवेशक बड़े कैश पाइल पर बैठे हुए हैं। अमेरिकी बाजारों में बना दबाव हमारे लिए काफी अच्छा हो सकता है। अगर अमेरिकी बाजारों में 10-15 फीसदी करेक्शन होता है तो फिर एफआईआई भारतीय बाजारों की तरफ रुख करते दिख सकते हैं। अगर अगले कुछ हफ्तों में भारत में हर गिरावट में खरीदारी और अमेरिका में हर रैली में बिकवली का ट्रेंड दिखता है तो ये हमारे लिए बहुत अच्छी बात रहेगी। इस समय लंबी अवधि के निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह होगी।

फार्मा सेक्टर में आएगी जोरदार तेजी

एन जयकुमार फार्मा सेक्टर पर बुलिश बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ का तनाव खत्म होने पर फॉर्मा में जबरदस्त निवेश आएगा। इसके अलावा उनको ऐसे छोटे प्राइवेट बैंक भी अच्छे लग रहे हैं जिनमें विदेशी निवेशक पैसे लगा सकते हैं। बड़े प्राइवेट में बहुत ज्यादा तेजी नजर नहीं आ रही है। वहीं, पीएसयू बैंकों में उनकी गिरावट में खरीदारी की सलाह है।

एआई और डेटा सेंटर थीम में बनेंगे पैसे

उनका मानना है की बिहार के नतीजों के बाद सरकारी कैपेक्स शुरू हो जाएगा। प्राइवेट कैपेक्स में भी तेजी आ सकती है। ऐसे में इंफ्रा शेयर भी निवेश के नजरिए से अच्छे लग रहे हैं। इसके आगे ब्याज दरों में होने वाली कटौती से भी फायदा होगा। इसके अलावा एआई और डेटा सेंटर थीम भी एन जयकुमार को पसंद है। इस सेक्टर में 4-5 कंपनियां है। उनका कहना है कि अगर इन कंपनियों पर रिसर्च करके एंट्री की जाए तो काफी पैसा बन सकता है।

डिफेंस के 2-3 टॉप शेयरों पर रहे नजर

डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने का कि निवेशकों को इस सेक्टर के 2-3 टॉप शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। बड़े प्राइवेट बैंक अच्छे नहीं लग रहे हैं। अगर इनसे पैसा निकलता है तो वह डिफेंस शेयरों में आ सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



Source link

Scroll to Top