CarTrade खरीद रही CarDekho, यहां तक पहुंची बातचीत, खुलासे पर शेयर रॉकेट – cartrade tech share price jumps after it confirms talks with girnar software for cardekho and bikedekho



CarTrade Tech Share Price: घरेलू मार्केट की उठा-पटक के बीच आज नई-पुरानी गाड़ियों की बिक्री करने वाली कारट्रेड टेक के शेयरों में भी आज तेज उठा-पटक दिखी। शुरुआती कारोबार में इसके शेयर कंपनी के इस खुलासे पर चहक उठे कि यह कारदेखो की खरीदारी के लिए बातचीत कर रही है लेकिन फिर मुनाफावसूली के दबाव में यह धड़ाम हो गया। कंपनी ने आज 11 नवंबर को इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी के इस खुलासे पर शेयर 5.42% उछलकर ₹3144.65 के भाव पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के दबाव में यह इस हाई से यह 8.92% टूटकर ₹2864.25 तक आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते भाव में थोड़ी रिकवरी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल यह पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹2983.00 के मुकाबले 2.23% की गिरावट के साथ ₹2916.45 पर है।

CarTrade Tech का क्या है प्लान?

कारट्रेड टेक ने कहा कि नई और पुरानी गाड़ियां बेचने वाली कारदेखो और बाइकदेखो की खरीदारी के लिए गिरनार सॉफ्टवेयर (Girnar Software) से बातचीत की है। हालांकि कंपनी का कहना है कि यह बातचीत सिर्फ ऑटोमोटिव क्लासिफाइड्स बिजनेस के अधिग्रहण के लिए ही हो रही और इसमें कंपनी के फाइनेंसिंग, इंश्योरेंस और नॉन-ऑटोमोटिव बिजनेसेज शामिल नहीं हैं। कंपनी के मुताबिक फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई बाइंडिंग या डेफिनिटिव एग्रीमेंट नहीं हुआ है। कंपनी का कहना है कि यह कंपनी के आम कारोबार का हिस्सा है जिसके तहत यह रणनीतिक तौर पर अहम अधिग्रहण के विकल्पों पर गौर कर रही है।

इससे पहले सीएनबीसी-टीवी18 ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और यह कैश और स्टॉक ट्रांजैक्शन के रूप में हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है लेकिन कारदेखो का वैल्यूएशन $120 करोड़ के पार पहुंच सकता है। बता दें कि कारदेखो ने करीब चार साल पहले 2021 में सीरीज ई फंडिंग राउंड में इसने इसी वैल्यूएशन पर फंड जुटाया था।

चार साल पहले लिस्ट हुए थे कारदेखो के शेयर

कारट्रेड के शेयरों की करीब चार साल पहले 20 अगस्त 2021 को एंट्री हुई थी। इसके ₹2,998.51 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹1618 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। पिछले एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो पिछला साल 13 नवंबर 2024 को यह ₹1161.30 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब 10 महीने में यह 174.03% उछलकर 28 अक्टूबर 2025 को ₹3182.35 पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड हाई है यानी महज 10 महीने में निवेशकों का पैसा ढाई गुना से अधिक बढ़ गया।

(सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



Source link

Scroll to Top