Asian Paints share price : रुकने का नाम नहीं ले रही एशियन पेंट्स की तेजी, जानिए क्या कायम रह पाएगी ये रफ्तार – asian paints share price the rise of this paint share is not stopping know whether this pace will be maintained



Asian Paints share price : बाजार का फोकस पिछले कुछ दिनों से एशियन पेंट्स पर है जिसकी तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। 13 नवंबर को भी ये शेयर 109.60 रुपए यानी 3.96 फीसदी की तेजी लेकर 2879.04 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 2,897.10 रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 10.62 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 22.92 फीसदी की बढ़त हुई है। 3 महीने में ये शेयर 15.17 फीसदी और इस साल अब तक 26.21 फीसदी भागा है। जबकि, 1 साल में ये शेयर 16.55 फीसदी भागा है। वहीं, 3 साल में शेयर 6 फीसदी नीचे आया है। अब सवाल ये है कि ये शेयर क्यों दौड़ रहा है?

एशियन पेंट्स , किसने डाला हरा रंग ?

बिरला के पेंट कारोबार में आने के एलान से शेयर ने रिटर्न नहीं दिए हैं। ज्यादा प्रतिस्पर्धा की चिंता, मार्जिन, वॉल्यूम घटने का डर देखने को मिला। लेकिन बिरला ओपस के CEO के इस्तीफे से तस्वीर बदली। उसी दिन से शेयर ने रफ्तार पकड़ी। बाजार बिरला ओपस को कंपनी का बड़ा कॉम्पिटिटर मानता है।

एशियन पेंट्स : Q2 नतीजे भी रहे शानदार

एशियन पेंट्स पर ब्रोकरेजेज

इस स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। JEFFERIES ने इसको BUY कॉल देते हुए 3300 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, HSBC ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 3050 रुपए का टारगेट सेट किया है। हालांकि, GOLDMAN SACHS ने स्टॉक को SELL कॉल देते हुए 2500 का टारगेट दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



Source link

Scroll to Top