Ashok Leyland Share Price: बोर्ड ने इस विलय योजना को दी मंजूरी, 6% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर – ashok leyland share price jumps over 6 percent to hit 52-week high on merger update



Ashok Leyland Share Price: कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड के शेयरों में आज धमाकेदार जोश दिखा। इस जोश में शेयर न सिर्फ रॉकेट बन गए बल्कि उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों की आज जो ताबड़तोड़ खरीदारी का रुझान दिखा, उसकी मुख्य वजह विलय से जुड़ा एक अहम ऐलान है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि इसकी विलय योजना के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। इस खुलासे पर आज अशोक लीलैंड के शेयर रॉकेट बन गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा भी उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 5.84% की बढ़त के साथ ₹157.65 पर है। इंट्रा-डे में यह 6.41% उछलकर ₹158.50 तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।

Ashok Leyland की क्या है विलय योजना?

अशोक लीलैंड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 25 नवंबर को बैठक हुई थी। बैठक में हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस को एनडीएल वेंचर्स में मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। हालांकि अभी इस प्रस्ताव पर बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI), एक्सचेंजों और एनसीएलटी की मंजूरी लेनी है। इस विलय के लिए एक्सचेंज रेश्यो फिक्स किया जा चुका है और लीलैंड फाइनेंस के हर 10 शेयर के बदले एनडीएल वेंचर्स के 25 शेयरों का रेश्यो फिक्स किया गया है। योजना के तहत इस विलय के लिए 1 अप्रैल, 2026 की तारीख तय की गई है लैकिन इसमें अभी एनसीएलटी या किसी अन्य अथॉरिटी के निर्देशों के मुताबिक बदलाव भी हो सकता है। बता दें कि अशोक लीलैंड ने अगस्त महीने में ही बता दिया था कि केंद्रीय बैंक आरबीआई से इस प्रस्तावित मर्जर को लेकर एनओसी मिल चुकी है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

अशोक लीलैंड के शेयरों ने निवेशकों की फटाफट तगड़ी कमाई कराई है और महज 7 ही महीने में निवेशकों की पूंजी को 66% से अधिक बढ़ा दिया। 7 अप्रैल 2025 को यह ₹95.20 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह सात महीने में 66.49% उछलकर 27 नवंबर 2025 को ₹158.50 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 36 एनालिस्ट्स में से 27 ने इसे खरीदारी, 6 ने होल्ड और 3 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹180 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹123 है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



Source link

Scroll to Top