Reliance Industries share price : रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 52 हफ़्ते के नए हाई पर, जेफरीज ने कहा खरीद लो, जानिए टारगेट प्राइस – reliance industries share price ril shares hit a new 52 week high jefferies said buy know the target price



Reliance Industries share price : शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1 फीसदी से ज़्यादा बढ़कर 52 हफ़्ते के नए हाई पर पहुंच गए। जेफरीज ने रिलायंस ग्रुप पर अपना बुलिश नज़रिया दोहराया है। ब्रोकरेज ने कंपनी के सभी बड़े बिज़नेस वर्टिकल्स में मज़बूत मोमेंटम और 2026 में उम्मीद के मुताबिक कई कैटेलिस्ट का हवाला देते हुए स्टॉक पर अपना बुलिश नजरिया दोहराया है। आज RIL का स्टॉक 1.1 फीसदी बढ़कर 1,580 रुपये पर नजर आ रहा है। वहीं, इस साल अब तक का इसने 29 फीसदी रिटर्न दिया है।

निफ्टी को किया आउटपरफॉर्म

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने NSE निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी ने इस साल अब तक सिर्फ 10.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक का रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 29 फीसदी रिटर्न दिया है। रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 21.35 लाख करोड़ रुपये है। जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर 1,785 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ कॉल बनाए रखा है। इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से इसमें 14 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त होगी।

ब्रोकरेज नोट में कहा गया है कि रिलायंस के तीनों मुख्य बिज़नेस जिसमें डिजिटल सर्विस, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स शामिल हैं, FY26 की शुरुआत से डबल-डिजिट ग्रोथ दे रहे हैं। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि जियो का आने वाला IPO जल्द ही टैरिफ में बढ़त के रास्ते खोल सकता है। इससे टेलीकॉम सेगमेंट में और तेज़ी आ सकती है।

अच्छे भाव पर मिल रहा शेयर

जेफरीज ने कहा कि रिलायंस के फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) बिजनेस को 2026 में मजबूत पहचान और ज्यादा वैल्यूएशन मिल सकता है। इसमें अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। कंपनी की न्यू एनर्जी योजनाएं और गूगल के साथ इसकी डेटा-सेंटर पार्टनरशिप अतिरिक्त ईंधन देने का काम करेंगी। इसके अलावा, RIL का स्टॉक अपने लॉन्ग-टर्म मीन EV/EBITDA मल्टीपल से नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा बना हुआ है। इससे स्टॉक का भाव भी अच्छा लग रहा है।

जेपी मॉर्गन भी इस स्टॉक पर फिदा

जेफरीज के साथ ही दूसरे ब्रोकरेज भी स्टॉक पर बुलिश नजरिया रखते हैं। जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग बनाए रखी है। उसका कहना है कि FY24-25 में देखने को मिली रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स की कमजोरी अब पीछे छूट गई है और मौजूदा रिफाइनिंग मजबूती से अर्निंग्स अपग्रेड की गुंजाइश है। इसने Jio IPO, टैरिफ में बढ़ोतरी की उम्मीद, नए एनर्जी बिजनेस की कमीशनिंग और मजबूत रिटेल ग्रोथ जैसे पॉजिटिव फैक्टर्स की ओर भी इशारा करते हुए आगे स्टॉक में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद जताई है।

नए एनर्जी बिजनेस को लेकर बना जोश

इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी के नए एनर्जी बिजनेस को लेकर ज़्यादा खुश नजर आ रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में अपने मॉडल में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग वर्टिकल को शामिल करने के बाद अपना प्राइस टारगेट बढ़ाया है, जबकि UBS ने मज़बूत रिफाइनिंग मार्जिन और इंसुलेटेड क्रूड सोर्सिंग का हवाला देते हुए अपनी ‘बाय’ रेटिंग दोहराई है। हाल ही में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दिए गए LSEG डेटा के मुताबिक, रिलायंस पर एवरेज एनालिस्ट रेटिंग ‘बाय’ बनी हुई है, जिसका मीडियन टारगेट प्राइस Rs 1,685 है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)



Source link

Scroll to Top