
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 110.87 प्वाइंट्स यानी 0.13% की बढ़त के साथ 85,720.38 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 10.25 प्वाइंट्स यानी 0.04% के उछाल के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कल 29 नवंबर को कारोबारी नतीजे आएंगे तो एक लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
29 नवंबर को इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, पार्श्वनाथ डेवलपर्स और ओनिक्स सोलर एनर्जी कल यानी 29 नवंबर को कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
विप्रो ने ओडिडो नीदरलैंड्स बीवी के साथ कई वर्षों की साझेदारी का ऐलान किया है।
अडानी ग्रुप ₹820 करोड़ में फ्लाइट सिमुलेशन टेक्निक सेंटर (FSTC) में 72.8% हिस्सेदारी खरीदेगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एफएसटीसी 11 एडवांस्ड फुल-फ्लाइट सिमुलेटर्स और 17 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ऑपरेट करती है जो कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस से लेकर टाइप रेटिंग, समय-समय पर ट्रेनिंग और खास स्किल कोर्सेज की ट्रेनिंग देती है।
लेमन ट्री होटल्स ने सूरत और हरिद्वार में दो नई होटल प्रॉपर्टी-सूरत एयरपोर्ट पर लेमन ट्री होटल और हरिद्वार में लेमन ट्री होटल्स द्वारा कीज प्राइमा शुरू की है।
रेल विकास निगम को ईस्ट कोस्ट रेलवे से ₹9.64 करोड़ का एक प्रोजेक्ट मिला है।
बल्क डील्स
कैपिटल ग्रुप की सहयोगी कंपनी स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड ने मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म कारट्रेड टेक के 14.44 लाख शेयर (3.03% हिस्सेदारी के बराबर) ₹439.9 करोड़ में प्रति शेयर ₹3,044.58 की भाव से खरीदे हैं। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने तीन ट्रांजैक्शंस के जरिए कारट्रेड के कुल 10.71 लाख शेयर (2.25% हिस्सेदारी) ₹326.18 करोड़ में प्रति शेयर ₹3,044.49 दर से बेचे हैं। सितंबर 2025 तक गोल्डमैन सैक्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी पोर्टफोलियो और गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो की कंपनी में कुल मिलाकर 2.72% हिस्सेदारी थी।
व्हर्लपूल मॉरीशस ने भारतीय सहायक कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के 1.42 करोड़ शेयर (11.23% हिस्सेदारी) ₹1,489.6 करोड़ रुपये में बेचे। इस बिकवाली के बाद इसकी हिस्सेदारी सितंबर 2025 में 51% हिस्सेदारी की तुलना में 50% से भी कम हो गई। अधिकतर शेयरों की बिक्री ₹1,044.97 के भाव पर हुई थी। जिन शेयरों की बिक्री हुई थी, उसमें ईस्ट ब्रिज कैपिटल मास्टर फंड, फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, कोटक महिंद्रा एमएफ, सोसाइटी जेनरल ओडीआई और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने कुल मिलाकर करीब 582 करोड़ में 4.4% हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹1,041 के भाव पर खरीदी।
आज सुदीप फार्मा के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।
आज आर्यवन एंटरप्राइज, मीरा इंडस्ट्रीज और नील के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज के बोनस और यूनिसन मेटल्स के स्टॉक स्प्लिट के साथ-साथ आरसीआई इंडस्ट्रीज एंड टेक्नोलॉजीज के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की भी आज एक्स-डेट है।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।