राज्यों के मिनरल पर टैक्स लगाने के अधिकार पर केंद्र ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, क्यूरेटिव याचिका पर जल्द सुनवाई करने की मांग – the centre has approached the supreme court seeking an early hearing on the curative petition challenging the states right to tax minerals



केंद्र सरकार ने आज राज्यों के मिनरल टैक्स लगाने के अधिकार पर सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका पर जल्द सुनवाई करने की मांग की। केंद्र सरकार ने कहा इसका असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो सकता है। इस पर ज्यादा डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि राज्यों के मिनरल पर टैक्स लगाने का अधिकार पर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने ये इससे जुड़ी क्यूरेटिव याचिका पर जल्द सुनवाई करने की मांग की है।

केंद्र का कहना है कि राज्यों को मिनरल रॉयल्टी पर टैक्स लगाने का अधिकार नहीं दिया जा सकता। इससे अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग कीमत हो जाएगी। अलग-अलग कीमतों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव पड़ेगा। इससे भारत का फेडरल स्ट्रक्चर प्रभावित हो सकता है। SC ने कहा है कि वह मामेले को देखेगा। अब इस मामले की सुनवाई जनवरी में संभव है।

क्यूरेटिव याचिका की सुनवाई के लिए 9 जजों की बेंच का गठन होगा। बता दें कि SC ने जुलाई 2024 में राज्यों को मिनरल पर टैक्स लगाने का अधिकार दिया था। हालांकि कोर्ट पहले केंद्र की रिव्यू याचिका खारिज कर चुका है।



Source link

Scroll to Top