कोटक महिंद्रा बैंक ने MCX में अपने निवेश पर कमाया 17 गुना रिटर्न, 2014 में किया था 459 करोड़ इनवेस्ट – kotak mahindra bank earns 17 times return on its investment in mcx it had invested rupees 459 crores in 2014



एमसीएक्स के शेयरों में उछाल से सबसे ज्यादा फायदे में कोटक महिंद्रा बैंक है। एमसीएक्स के शेयरों का प्राइस पहली बार 10,000 रुपये पार कर गया। 26 नवंबर को एमसीएक्स के शेयरों में जबर्दस्त उछाल दिखा। शेयर 4.49 फीसदी चढ़कर 10,310 रुपये पर बंद हुए। 2025 में एमसीएक्स का शेयर 64 फीसदी चढ़ा है।

कोटक बैंक की एमसीएक्स में 15% हिस्सेदारी

कोटक महिंद्रा बैंक भारत का चौथा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसकी एमसीएक्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी है। यह एमसीएक्स का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है। कोटक महिंद्रा बैंक ने एमसीएक्स में यह हिस्सेदारी 10 साल से ज्यादा पहले खरीदी थी। तब शायद ही कोटक महिंद्रा बैंक को अपने निवेश पर इतना रिटर्न मिलने की उम्मीद होगी।

2014 में किया था 459 करोड़ रुपये निवेश 

Kotak Mahindra Bank ने 2014 में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) ने 459 करोड़ रुपये का निवेश किया था। उसने प्रति शेयर 600 रुपये के भाव पर एमसीएक्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। यह निवेश उसने तब किया था, जब NSEL स्कैम की वजह से एमसीएक्स मुश्किल दौर से गुजर रहा था। स्कैम की वजह से फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज इंडिया को अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचनी पड़ी थी।

11 सालों में सालाना 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

देश के चौथे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक का मानना रहा है कि निवेश तब करना चाहिए, जब दूसरे निवेश करने से डर रहे हों। बीते 11 सालों में कोटक महिंद्रा बैंक को एमसीएक्स में अपने निवेश पर सालाना 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है। एमसीएक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 52,400 करोड़ रुपये है। इस आधार पर उसमें कोटक महिंद्रा बैंक के निवेश की वैल्यू 7,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कोटक महिंद्रा बैंक का एमसीएक्स के अलावा दूसरी कंपनियों में भी निवेश है।

इन कंपनियों में भी कोटक बैंक का निवेश

कोटक महिंद्रा बैंक का जिन कंपनियों में निवेश है, उनमें KFin Technologies, India Homes, Pioneer Embroideries और Quadrant Televentures शामिल हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज में उसकी करीब 8 फीसदी हिस्सेदारी की वैल्यू 1,400 करोड़ रुपये है। इंडिया होम्स में उसकी 1.3 फीसदी हिस्सेदारी की वैल्यू 5.4 करोड़ रुपये और पायोनियर एंब्रोडेरीज में 2.4 फीसदी हिस्सेदारी की वैल्यू 2.1 करोड़ रुपये है।

कोटक महिंद्रा का शेयर इस साल 18 फीसदी चढ़ा

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक भारत के 12वें सबसे अमीर शख्स हैं। उनका नेटवर्थ 15.5 अरब डॉलर है। 2025 में उनका नेटवर्थ 1.6 अरब डॉलर बढ़ा है। उनके नेटवर्थ का बड़ा हिस्सा कोटक महिंद्रा बैंक में उनकी 26 फीसदी हिस्सेदारी से आता है। इसकी वैल्यू 12 अरब डॉलर है। इस साल कोटक महिंद्रा बैं का शेयर 18 फीसदी चढ़ा है।



Source link

Scroll to Top