शेयर बजार ने लगाई दहाड़, सेंसेक्स 1022 अंक उछला; निवेशकों की संपत्ति एक दिन में ₹5.5 लाख करोड़ बढ़ी – share markets roars sensex jumps 1022 points investors gain rs 5 5 lakh crore in a single day



Share Market Today: लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने आज 26 नवंबर को धमाकेदार वापसी की। सेंसेक्स ने 1,022 अंकों की छलांग लगाकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 26,200 के पार पहुंच गया। यह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पिछले 5 महीनों की सबसे बड़ी तेजी है। अमेरिका में अगले महीने ब्याज दरें घटने की संभावना और विदेशी निवेशकों की वापसी के संकेतों से बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 1,022.50 अंक या 1.21% की बड़ी छलांग लगाकर 85,609.51 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 320.50 अंक या 1.24% की तेजी के साथ 26,205.30 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी 1.32 फीसदी तक उछल गए।

सभी सेक्टर हरे निशान में बंद
शेयर मार्केट में आज हर सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। सबसे अधिक तेजी मेटल शेयरों में रही, जो 2% से अधिक बढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल-गैस सेक्टर में भी मजबूत तेजी रही। आईटी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1% से अधिक की उछाल दिखी। ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर, FMCG और रियल्टी सेक्टर भी हरे निशान में बंद हुए।

निवेशकों ने ₹5.46 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 474.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 469.41 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.46 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
शेयर बाजार में चौतरफा तेजी के बीच सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयरों में 2.51 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), सन फार्मा (Sun Pharma) और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV)के शेयर 1.89 फीसदी से लेकर 2.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर लाल निशान में बंद
वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 1.57 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,325 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,325 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,812 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,359 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 154 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 111 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 170 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



Source link

Scroll to Top