
Nifty Outlook: अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच बुधवार को Nifty 50 में लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिली। बाजार की शुरुआत 84 अंकों की गिरावट के साथ हुई, हालांकि पहले हाफ में इंडेक्स ने रिकवरी दिखाते हुए दिन के निचले स्तर से 153 अंक तक की बढ़त बनाई।
शुक्रवार, 16 जनवरी को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन-से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि कि गुरुवार की छुट्टी से पहले बुधवार को बाजार में क्या खास हुआ था।
निफ्टी का कमजोर पड़ा सेंटिमेंट
शुरुआती सुधार ज्यादा देर टिक नहीं पाया। कारोबार के दूसरे हिस्से में सेंटीमेंट फिर कमजोर पड़ा और निफ्टी दिन के उच्च स्तर 25,791 से करीब 188 अंक फिसल गया। आखिरकार इंडेक्स कंसोलिडेशन के दायरे में रहते हुए 66 अंक की गिरावट के साथ 25,665 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में Tata Steel, NTPC और Axis Bank के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं Asian Paints, TCS और Tata Consumer जैसे शेयर दबाव में रहे और टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे।
सेक्टोरल स्तर पर भी तस्वीर मिली-जुली रही। मेटल्स, PSU बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर में मजबूती दिखी, जबकि रियल्टी, IT और ऑटो सेक्टर में कमजोरी बनी रही।
फ्रंटलाइन इंडेक्स की कमजोरी के उलट ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.29 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 में 0.67 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
निवेशक क्यों रहे सतर्क
निवेशकों की सतर्कता की एक बड़ी वजह अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में ट्रंप प्रशासन के दौरान लगाए गए टैरिफ की वैधता को लेकर संभावित फैसले को लेकर बनी अनिश्चितता भी रही।
हालांकि, इस बीच भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट आया है। भारत के कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने 15 जनवरी को कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील का पहला चरण अंतिम दौर में है। यह डील खासतौर पर भारतीय निर्यात पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को कम करने में मदद कर सकती है।
ग्लोबल संकेतों पर नजर
वैश्विक बाजारों में भी अहम मैक्रो डेटा का इंतजार है। आज अमेरिका के PPI और रिटेल सेल्स के आंकड़े आने हैं। इसके बाद गुरुवार को UK GDP, US S&P मैन्युफैक्चरिंग PMI और US जॉबलेस क्लेम्स जारी होंगे, जिनसे बाजार को दिशा मिल सकती है।
शुक्रवार के कारोबारी सत्र में कई कंपनियों के स्टॉक तिमाही नतीजों की वजह से फोकस में रहेंगे। इनमें से Infosys जैसे कई कंपनियों ने बुधवार बाजार बंद होने के बाद से लेकर गुरुवार की छुट्टी तक रिजल्ट जारी किए हैं। साथ ही, शुक्रवार को भी कई बड़ी कंपनियां रिजल्ट जारी करने वाली हैं।
आगे बाजार का रुख
Motilal Oswal के मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ खेमका का मानना है कि बाजार फिलहाल साइडवेज रह सकता है। आने वाले दिनों में निवेशकों की नजर कॉरपोरेट नतीजों, भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़े घटनाक्रम और आगामी बजट से पहले मिलने वाले संकेतों पर बनी रहेगी।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
HDFC Securities के टेक्निकल एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि अगर निफ्टी 25,900-26,000 के जोन के ऊपर टिकाऊ तौर पर निकलता है, तो आगे और तेजी की गुंजाइश बन सकती है। वहीं, ऊंचे स्तरों को होल्ड न कर पाने पर आने वाले सत्रों में 25,500-25,400 के स्तर का दोबारा टेस्ट हो सकता है।
LKP Securities के रूपक डे के मुताबिक, शॉर्ट टर्म में सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है और 25,600 पर सपोर्ट दिख रहा है। इस लेवल के नीचे टूटने पर गिरावट और गहरी हो सकती है, जबकि 25,835 पर रेजिस्टेंस बना हुआ है।
HDFC Securities के ही विनय रजानी ने कहा कि निफ्टी फिलहाल 25,473 और 25,900 के दायरे में कंसोलिडेट कर रहा है। किसी भी तरफ निर्णायक ब्रेकआउट से आगे की दिशा तय होगी।
बैंक निफ्टी का हाल
इस बीच Nifty Bank लगातार दूसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन करता दिखा। PSU बैंक शेयरों में मजबूत खरीदारी के चलते इंडेक्स में तेजी रही।
SBI Securities के Sudeep Shah ने बताया कि 60,000-60,100 का जोन निफ्टी बैंक के लिए अहम रेजिस्टेंस रहेगा। इस स्तर के ऊपर टिकाऊ ब्रेकआउट होने पर शॉर्ट टर्म में इंडेक्स 60,600 और फिर 61,000 की ओर तेज रैली कर सकता है। वहीं, तत्काल सपोर्ट 59,300-59,200 के दायरे में दिख रहा है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।