
ICICI Prudential AMC Share Price: देश के सबसे बड़े एसेट मैनेजर्स में शुमार आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (ICICI Prudential AMC) के शेयरों में 16 जनवरी को तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि इसके शेयरों के लिए एक महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन समाप्त हो रहा है। इसके चलते स्टॉक मार्केट खुलने पर कंपनी के शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। आज तो बीएमसी इलेक्शंस के चलते स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद है। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई पर यह 2.39% के उछाल के साथ ₹2735.55 पर बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 2.91% उछलकर ₹2749.55 तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।
ICICI Prudential AMC के कितने शेयर होंगे फ्री?
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के करीब 70 लाख शेयर फ्री होने वाले हैं। यह कंपनी की कुल आउटस्टैंडिंग इक्विटी का करीब 1% है। हालांकि ध्यान दें कि शेयरहोल्डर लॉक-इन का मतलब ये नहीं है कि सभी शेयरों की बिक्री ही होने वाली है बल्कि इसका मतलब ये है कि अब शेयरहोल्डर्स चाहें तो मुनाफा बुक कर सकते हैं। जितने शेयरों का लॉक-इन खत्म हो रहा है, बुधवार के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से उनकी वैल्यू करीब ₹1910 करोड़ है।
अब तक कैसी रही शेयरों की चाल?
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के शेयरों की पिछले साल 19 दिसंबर 2025 को घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई थी। इसके ₹10603 करोड़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹2165 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। इसके आईपीओ को निवेशकों को धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 39 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इसके बाद लिस्टिंग के दिन तो इसने धमाल मचा दिया और 20% से अधिक प्रीमियम पर इसकी मार्केट में एंट्री हुई। हालांकि मुनाफावसूली के चलते अगले ही कारोबारी दिन यानी 22 दिसंबर 2025 को यह लिस्टिंग के बाद के रिकॉर्ड निचले स्तर ₹2528.90 पर आ गया। हालांकि इस निचले स्तर से इसने शानदार रिकवरी की और एक ही महीने के भीतर यह 8.72% उछलकर एक कारोबारी दिन पहले यानी 14 जनवरी 2026 को ₹2749.55 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।
आगे क्या है शेयरों का रुझान?
कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की कवरेज शुरू की है। सेंट्रम ब्रोकिंग ने इसे ₹3181 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं इक्विरस रेटिगं ने भी ₹2900 के टारगेट और लॉन्ग रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। इसके अलावा प्रभुदास लीलाधर ग्रुप की पीएल कैपिटल ने भी ₹3000 के टारगेट प्राइस और खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।