
Market Views: ईरान से आई बुरी खबर के बीच बुधवार को सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 245 अंक या 0.29 फीसदी गिरकर 83,382.71 पर और निफ्टी 67 अंक या 0.26 फीसदी गिरकर 25,665.60 पर सेटल हुआ। मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी और 0.25 फीसदी ऊपर बंद हुए।
इस बीच कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च, श्रीकांत चौहान ने कहा कि टेक्निकली,धीमी शुरुआत के बाद,बाज़ार में सीमित दायरे में ऊपर-नीचे होता रहा। निचले स्तर पर निफ्टी को 25,600 के पास सपोर्ट मिला, जबकि 25,800 के पास इंट्राडे प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली।
श्रीकांत चौहान की राय है कि इंट्राडे मार्केट का ट्रेंड कोई खास दिशा में नहीं है। शायद ट्रेडर किसी भी तरफ ब्रेकआउट का इंतज़ार कर रहे हैं। ऊपरी स्तर पर 25,800 से ऊपर जाने पर निफ्टी में 25,880-25,900 तक की तेजी आ सकती है। दूसरी तरफ, 25,600 से नीचे जाने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। अगर निफ्टी इस लेवल से नीचे गिरता है, तो यह 25,500-25,450 के लेवल को फिर से टेस्ट कर सकता है।
शुक्रवार को बाजार की चाल कैसी रह सकती है इस पर बात करते हुए Profit Mart Securities के Research Head आशीष बाहेती ने कहा कि बुधवार के कारोबार में बाजार में बिकवाली का दबाव हावी रहा। जब तक निफ्टी 25750 के ऊपर क्लोजिंग नहीं देता तब तक यहां “उछाल पर बिकवाली” की राय कायम रहेगी। बाजार में ऊपरी स्तर से बिकवाली का प्रेशर अभी भी बना हुआ है। 25821 रजिस्टेंस बना हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी की तुलना में बैंक निफ्टी ज्यादा बेहतर परफॉर्म करता नजर आया है। बैंक निफ्टी में 59400 का स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। ऊपर की तरफ बैंक निफ्टी 59900 के टारगेट दिखा सकता है।
किन शेयरों में करें खरीदारी
Hindalco : आशीष बाहेती ने मेटल सेक्टर के इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। उनका मानना है कि शेयर में मजबूत मोमेंटम बना हुआ है। जिसके चलते इसमें तेजी बनी रह सकती है। शेयर में 940 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 980 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।