
टाटा मोटर्स के डीमर्जर के बाद अलग हुआ कमर्शियल व्हीकल बिजनेस आज, 12 नवंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट हो गया। इस बिजनेस ने टाटा मोटर्स लिमिटेड के तौर पर कारोबार शुरू किया है। डीमर्जर के बाद पहले से लिस्टेड कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड हो गया है। कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के तहत शेयर बीएसई पर 330.25 रुपये और एनएसई पर 335 रुपये पर लिस्ट हुआ।
टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से लागू हुआ। इसके बाद टाटा मोटर्स 2 एंटिटीज में बंट गई। इसके बाद टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) के शेयरों का कारोबार अक्टूबर में ₹400 प्रति शेयर पर शुरू हुआ था। 11 नवंबर को शेयर बीएसई पर 407.50 रुपये पर बंद हुआ।
डीमर्जर से पहले लिस्टेड टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक लिस्टेड शेयर पर, डीमर्जर के बाद नई बनने वाली एंटिटी का इतनी ही फेस वैल्यू का एक शेयर हासिल करने का अधिकार दिया गया। इसके लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की गई। टाटा मोटर्स के बोर्ड ने इस डीमर्जर को अगस्त 2024 में मंजूरी दी थी। कंपनी ने इस बारे में घोषणा सबसे पहले साल 2023 में की थी।