टेक्नो पेंट्स ने सचिन तेंदुलकर को बनाया ब्रांड एंबेसडर, IPO से जुटाएगी ₹500 करोड़ – techno paints appoints sachin tendulkar as brand ambassador to raise rs 500 crore through an ipo



पेंट और केमिकल्स सेक्टर की कंपनी टेक्नो पेंट्स एंड केमिकल्स (Techno Paints and Chemicals) ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने शनिवार, 10 जनवरी को यह जानकारी दी। सचिन तेंदुलकर को तीन साल की अवधि के लिए ब्रांड से जोड़ा गया है, जिससे कंपनी को देशभर में अपने विस्तार और ब्रांड पहचान को मजबूत करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

कंपनी सूत्रों के मुताबिक, टेक्नो पेंट्स अगले वित्त वर्ष में करीब ₹500 करोड़ का आईपीओ (IPO) लाने की योजना बना रही है। ऐसे समय में सचिन तेंदुलकर जैसे ग्लोबल पहचान वाले चेहरे को ब्रांड से जोड़ना कंपनी की विस्तार और फंड जुटाने की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ‘मास्टर ब्लास्टर’ के साथ साझेदारी से टेक्नो पेंट्स की राष्ट्रीय मौजूदगी को और मजबूती मिलेगी। टेक्नो पेंट्स एंड केमिकल्स के चेयरमैन अकुरी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, “हम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेटरों में से एक और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के साथ जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस साल हम विस्तार और आईपीओ जैसे बड़े लक्ष्यों की ओर बढ़ रहे हैं और इसके लिए सचिन से बेहतर ब्रांड एंबेसडर और ग्रोथ पार्टनर कोई नहीं हो सकता।”

बता दें कि इससे पहले 2023 में, कंपनी ने फिल्म अभिनेता महेश बाबू को दो सालों के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। अब सचिन तेंदुलकर की एंट्री के साथ कंपनी अपने मार्केटिंग और ब्रांडिंग प्रयासों को नए स्तर पर ले जाना चाहती है।

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो टेक्नो पेंट्स ने वित्त वर्ष 2024-25 में 210 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। कंपनी को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में उसका कारोबार बढ़कर 450 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। चेयरमैन रेड्डी के अनुसार, कंपनी ने 2029-30 तक 2,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है।

टेक्नो पेंट्स डेकोरेटिव, इंडस्ट्रियल और स्पेशियलिटी पेंट्स का निर्माण करती है और इसके पोर्टफोलियो में 3,000 से ज्यादा शेड्स शामिल हैं। फिलहाल कंपनी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, ओडिशा और चंडीगढ़ में अपनी मौजूदगी रखती है।

कंपनी ने बताया कि वह इस साल के अंत तक हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, 2026-27 में मिडिल ईस्ट के बाजारों में प्रवेश करने की भी तैयारी है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



Source link

Scroll to Top